*भारी मात्रा मे रुपये भी बरामद किये*
*कोंच(जालौन)* जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ड़ा सतीश कुमार के निर्देश पर बीते दिन एट थाने की सबसे महत्वपूर्ण हाइवे से जुड़ी पुलिस चौकी पिरोना के तेजतर्रार प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीलवन्त सिंह ने अपने क्षेत्र के ग्राम विलाया में एक जगह पर बड़ी संख्या में लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे तभी मुखविर द्वारा मिली जानकारी में चौकी प्रभारी शीलवन्त सिंह अपने पुलिस कर्मियों पंकज तिबारी विमल कुमार नरेंद्र सिंह शिव कुमार जितेंद सिंह अमर सिंह मोहम्मद समीर और उमेश कुमार के साथ गांव विलाया पहुंचे और कड़ी नाकेवन्दी कर जुआ खेल रहे नो लोगो को मौके पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गये जुआरियों में अंकित पुत्र अखलैश अहिर बार चन्द्र शेखर पुत्र काशीं प्रसाद ब्रजेन्द्र पाल पुत्र रमेश चन्द्र फजल पुत्र नसरुद्दीन अमितकुमार पुत्र राम कुमार पदम सिंह पुत्र राम सेवक श्याम किशोर पुत्र राम किशुन परिहार और गफ्फार बताये गये है मौके पर पुलिस को मालफड़ से बीस हजार आठ सो रूपया मिला और जामा तलासी में पांच हजार रुपये बरामद किये है और एक ताश की गड्डी भी मिली है सभी जुआरियों पर धारा 13 जी एक्ट और धारा 188 269 270 और 3/4 महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पजीकृत कर लिया गया है इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने पिरोना चौकी प्रभारी शीलवन्त सिंह की इस कार्य की पीठ थपथ पाई है
*जिला सवांददाता-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News