महराजगंज। आज अपराहन लगभग तीन बजे नगर के धनेवा गांव के निकट एक बाइक और ट्रैक्टर मे जोर दार टक्कर हो गयी जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार गुलजार अहमद पुत्र वकील,पनेवा गांव निवासी जो पानी सप्लाई का कार्य करता था (बाइक माडलिग वाहन से) कि महाराजगंज से घर जा रहा था कि धनेवा धनेई के पास यह घटना घटी। वही ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Check Also
विनय का भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मे इंजिनियर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र मे खुशी।
🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया …