*ब्रेकिंग न्यूज़- जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति की पुष्टि*

*महराजगंज*
जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति की पुष्टि हुई है।
जिले में तीन और एक्टिव केस मिलने से कुल 31 एक्टिव केस हुई।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी। दो ब्यक्ति पनियरा क्षेत्र के तेंदुहिया के जो चैन्नई व जरदी के जो दिल्ली से आये थे। औए एक ब्यक्ति परतावल क्षेत्र के बेलवा के जो कुबैत से आया था।
जिले में अब तक कुल 49 केस मील है जिसमे 17 स्वस्थ एक कि मृत्यु व 31 एक्टिव केस है।

*सह सम्पादक पवन कुमार की रिपोर्ट*

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …