
टिकर परसौनी(महराजगंज)
यूपी के जनपद महराजगंज के चौक बाजार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई निवासी पंद्रह वर्षीय किशोरी को बिजली की चपेट में आने से मंगलवार को मौत हो गयी। परिजनों ने उसका हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई में छोटेलाल के घर का दरवाजा लोहे का बना हुआ है। दरवाजे के पास से ही बिजली का तार गुजरा हुआ था। जो दरवाजे की रगड़ से कट गया था। जिससे बिजली का करंट दरवाजे में उतर गया था। मंगलवार को उनकी पुत्री संजना चौधरी 15 दरवाजा खोल बाहर आने के लिए ज्यो ही दरवाजा खोली त्यों ही वह बिजली के चपेट आ गयी। और मौके पर उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने उसका हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया।
संवाददाता- रईस आलम
Star Public News Online Latest News