एस पी न्यूज (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ निवासी जगलाल ने अपने बेटी के ससुरालियों पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सचवान को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। जगलाल ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुये बताया कि बेटी देवंती की शादी चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही दहेज को लेकर घर परिवार जे लोग मरते पीटते रहे। उसी दौरान उसके दो बच्चे भी हुए। लेकिन फिर भी वे लोग मोटरसाइकिल की मांग करते रहते थे। जिसको लेकर बेटी व उसके परिजनों में नोकझोंक हुआ करता था। जिससे नाराज बेटी मायके जाकर पिता से मोटरसाइकिल देने की बात कहती। इस तरह कई बार हुआ। लेकिन गरीब व लाचार बाप दहेज में मोटरसाइकिल नही दे पाये। जिससे नाराज पति अपने परिजनों के साथ मिलकर बीते रविवार को हत्या कर दिया। किसी तरह जानकारी होने पर बेटी के घर पहुंचे। और चौक बाजार पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पिता जगलाल ने बताया कि चौक पुलिस को लिखित तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवायी नही हुई।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News