टिकर परसौनी (महराजगंज):- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी में वैशिक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए जहाँ हर जगह सफाई चल रही है वही गाँव में जाम नालियों का पानी सडक़ पे बह रहा है। नाली कूड़ा करकट से भरा पड़ा हुआ है जिसके कारण नाली का गंदा पानी निकल कर रोड पर बह रहा है। वही अब रोड़ पर चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली की समस्या के बारे में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक से अवगत कराया गया। उसके बावजूद नाली की सफाई नही हो रही है। वही समय से नाली सफाई होती तो यह दिक्कत नही होती। जिसको ले कर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम सभा निवासी हरिलाल,घूरई,इसहाक,रफीउद्दीन,
वहीद,ग्यासुद्दीन,समसुजमा ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नाली साफ करने की मांग किया।
सवांददाता – रहीश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News