ठूठीबारी(महराजगंज):-कोरोना वायरस से पीड़ित जिले के रुद्रपुर के रहने वाले एक युवक की दुबई में मौत हो गई। मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक वहां एक कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।नगर के बरई वार्ड निवासी हरिश्चन्द्र गुप्ता के तीन बेटों में बड़ा शिव प्रसाद (45) करीब 18 साल से दुबई की एक कम्पनी में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। दूसरा रमेश ओमान में और तीसरा दुर्गेश अहमदाबाद में है। शिव प्रसाद छुट्टी पर नवम्बर में घर आया था। जनवरी में वह अपनी पत्नी आशा, पुत्र निलेश व पुत्री निधि के साथ मुम्बई गए। जहां से शिव प्रसाद दुबई चले गए, जबकि उनके बच्चे और पत्नी मुम्बई में रह गए। दुर्गेश ने बताया कि शिव प्रसाद की दुबई में तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते उसे 15 अप्रैल को दुबई के अस्पताल में कम्पनी के लोगों ने भर्ती कराया था। जहां वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था।*
*ठूठीबारी से-विवेक गुप्ता की रिपोर्ट*
 Star Public News Online Latest News
Star Public News Online Latest News
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					