सिंदुरिया (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र सिंदुरिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से साइकिल से घर जा रहे पति पत्नी सहित एक बच्ची घायल।बोलेरो घटना के बाद दूर एक बेल के पेड़ से टकराई।पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।प्राप्त समाचार के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौक के टोला तकरारी निवासी जितेन्द्र साहनी पुत्र खूबलाल 25 वर्ष अपनी पत्नी रीता 23 वर्ष और छोटी लड़की सुनैना 1वर्ष के साथ साइकिल से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर टोला मोतीपुर में अपने रिश्तेदार सुग्रीव सहानी के यहाँ आये हुए थे कि शनिवार की शाम 4:00बजे अपने घर के लिए साईकिल से निकला था कि अभी वह सिंदुरिया चौराहे पर पहुँचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार से बोलेरो UP 56 AH 6275 ने ठोकर मार दिया जिससे साइकिल पर सवार तीनो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। और बोलोरो चालक चौकी उठा ले गई।
Check Also
रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला
🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …