*इतनी बड़ी संख्या के मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद संतकबीरनगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के इलाज के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*संतकबीरनगर जिले में एक परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. डीएम सहित तमाम आलाधिकारी मगहर में डेरा डाल दिया है. पूरे नगर पंचायत क्षेत्र मगहर को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को बड़ी संख्या में छात्र देवबंद से संतकबीरनगर आए थे. उनमें से 25 छात्रों के नमूने जांच के लिए मंगलवार को लिए गए थे. उनमें से एक मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी 23 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया था*.
*संक्रमित छात्र के परिवार के 29 सदस्यों के नमूने गुरुवार को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. शुक्रवार आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए. गौरतलब हो कि इसके अलावा दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहां और बखिरा थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव मे भी एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इतनी बड़ी संख्या के मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद संतकबीरनगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के इलाज के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.*******
Star Public News Online Latest News