*Gorakhpur Lockdown: इस रूट की ट्रेन को मिली हरी झंडी, लॉकडाउन में ऐसे मंगा सकते हैं सामान*

*संंवाददाता रतन.गुप्ता*

*गोरखपुर रेलवे ने मंडुआडीह से काठगोदाम के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर होकर चलने वाली यह ट्रेन आठ से 15 अप्रैल के बीच प्रतिदिन चलाई जाएगी। ऐसे में यदि आपको कोई कोई सामान मंगाना है तो इस अवसर का लाभ लिया जा सकता है। बुकिंग के लिए सामान लेकर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर जाना पड़ेगा।*

*लोगों की जरूरत का सामान और दवाएं आदि मंगाने के लिए रेलमंत्री के निर्देश पर हर क्षेत्रीय रेलवे रोजाना अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इससे लोगों को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुंचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी*।

*पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच चलाई जाने वाली पार्सल स्पेशल में एक वीपीयू तथा एक एसएलआर लगा होगा *।

*जानें कब-कब जाएगी पार्सल ट्रेन*
1- पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल ट्रेन नंबर एनईआर.01 मंडुवाडीह- काठगोदाम स्पेशल 8,10,12 एवं 14 अप्रैल को मंडुवाडीह से सुबह 6 बजे चलकर गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे, *बलिया से 08.05 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.20 बजे, देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से दोपहर 12.25* बजे छूटेगी और बस्ती से 13.15 बजे, गोंडा में 14.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे, बरेली से 19.30 बजे, रामपुर से 20.15 बजे, रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 23.00 बजे पहुंचेगी।

*2- एनईआर 02 काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल स्पेशल 9,11,13 एवं 15 अप्रैल को काठगोदाम से सुबह 6 बजे, लालकुआं से 6.30 बजे, रुद्रपुर सिटी से 7.00 बजे, रामपुर से 7.50 बजे, बरेली से 8.40 बजे, लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे, गोंडा में दोपहर 1.45 बजे, बस्ती से .50 बजे, गोरखपुर से अपराह्न 3.45 बजे, देवरिया सदर से 4.40 बजे, सीवान से शाम 5.45 बजे, छपरा से 7.05 बजे, बलिया से 8.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 9.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 10.00 बजे पहुंचेगी। माल लोडिंग, अनलोडिंग की सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली , रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी।*
आज पहुंचेगी यशवंतपुर-गोरखपुर पार्सल स्पेशल
*दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित 00608 गोरखपुर- यशवंतपुर पार्सल* स्पेशल गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल को दोपहर एक बजे चलेगी। ट्रेन पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी नागपुर बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर विजयवाड़ा, गुदुर, चेन्नई, जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी। यशवंतपुर से पांच अप्रैल को चली यह स्पेशल पार्सल ट्रेन बुधवार सुबह गोरखपुर पहुंचेगी। इसमें स्थानीय व्यापारियों के सामान बुक कराए गए हैं।

*बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क*
गोरखपुर मुख्यालय : 9794845955
लखनऊ मंडल : 9794846963
वाराणसी मंडल : 9794843966
इज्ज्तनगर मंडल : 9760541958

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …