*ठूठीबारी महाराजगन रोशनी ट्रस्ट इकाई के तत्वधान मे बोदना में किया गया दवा का छिड़काव*

*सम्वाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी/महराजगंज:-   रोशनी ट्रस्ट इकाई के तत्वधाना में आज बोदना में किया गया दवा का छिड़काव कोरोना जैशा महामारी को रोकने के लिए आज रोशनी ट्रस्ट के टीम के द्वारा किया गया दवा का छिड़काव और लोगो को जागरूक किया और माक्स बितरण किया गया और लोगो से रोशनी ट्रस्ट ने अपील किया कि आप लोग घर से बाहर न निकले और कोरोना जैशा महामारी को लेकर लोगो इस सकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये इस कोरोना जैसे महामारी से बचे और एक दूसरे को कहे कि आप लोग अगर घर से बाहर निकले तो मास्क को पहन कर निकले जिसमे रोशनी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशिल कुमार और कोषाअध्यक्ष विवेक रौनियार सदस्य ह्रेदश बर्मा प्रिन्स किशोर निगम बजरंगी निगम श्याम निगम डा० राजाराम साहनी आदि सदस्यगण मौजूद रहे

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …