*कोरोना के कहर के बीच उद्धव ठाकरे की अपील: नहीं करें AC का इस्तेमाल, घर में आने दें फ्रेश हवा*

*संवाददाता रमेश मेसे*

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 560 पार कर गया है। देशभर में कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र टॉप पर है। यहां अब तक 112 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से एसी यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक और कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की कि वे एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करें।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमें केंद्र की ओर से एक नई एडवाइजरी मिली है, जिसमें हमसे एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है। अपनी खिड़कियां खोलें और ताजी हवा को आने दें। अगर संभव हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें।’

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …