*कोरोना वायरस: वाराणसी में गंगा आरती के लिए लोगों के प्रवेश पर लगी रोक*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*

*पहले ऐसी चर्चा थी कि कोरोना की वजह से गंगा आरती अब नहीं होगी लेकिन अब वाराणसी डीएम ने इसे खारिज किया है। बता दें कि यूपी में कोरोना के अब तक 17 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं*।

*कोरोना के चलते वाराणसी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में फिलहाल आम लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे*——————————————————-
*वाराणसी जिला प्रशासन ने घाटों पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लेने से आम लोगों के प्रवेश लेने से रोक लगा दिया है*———————- ———————————–
*पहले ऐसी चर्चा थी कि कोरोना की वजह से गंगा आरती अब नहीं होगी लेकिन अब वाराणसी डीएम ने इसे खारिज किया*———————————————–

*कोरोना के चलते वाराणसी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में फिलहाल आम लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जिला प्रशासन ने गंगा आरती में लोगों के प्रवेश लेने से रोक लगा दी है। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि कोरोना की वजह से गंगा आरती अब नहीं होगी। वाराणसी डीएम ने इसे खारिज किया है। बता दें कि यूपी में कोरोना के अब तक 17 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।*
वाराणसी के डीएम ने कहा, ‘गंगा आरती को लेकर कंफ्यूजन है। गंगा आरती बंद नहीं हो रही है। यह परंपरागत रूप से जारी रहेगी। इसे अब साधारण तरीके से 1 या 7 लोगों द्वारा किया जाएगा।’ डीएम ने आगे कहा, ‘आम लोगों के इसमें शामिल होने पर मनाही रहेगी। आरती करने वाले अर्चकों के अलावा आम लोग इस आरती का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।*
*इससे पहले वाराणसी में गंगा सेवा निधि की बैठक में कई फैसले लिए गए*-
-दैनिक गंगा आरती के भव्य स्वरूप जो कि सात अर्चकों द्वारा किया जाता रहा है। जिसे आज दिनांक 18.03.2020 से घटाकर मात्र गंगा पूजन व सांकेतिक आरती एक स्थान पर की जायेगी, जिससे गंगा आरती का धार्मिक स्वरूप यथावत बना रहे।
– *दशाश्वमेध घाट पर निरंतर सफाई का कार्य जारी है जिसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि केमिकल सल्यूशन इत्यादि का उपयोग कर इसे निसंक्रामक किया जायेगा*।
– यह निर्णय लिया गया कि गंगा सेवा निधि द्वारा हैड-वाॅश, हैंड सेनिटाईजर इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी।

-* *सभी प्रकार के माँ गंगा में आनेवाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सामान्य व विशेष अतिथियों के बैठनें की व्यवस्था पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।*
– गंगा सेवा निधि के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. वीके सिंह के संयोजन में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है जिनके निर्देशन में घाट तथा संस्था से सम्बन्धित नोवल कोरोना वायरस से युद्ध स्तर पर बचाव के उपायों को सुनिश्चित किया जायेगा तथा प्रशासन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय एवं सहयोग स्थापित किया जायेगा।
– *क्योंकि घाट हर ओर से खुले हुए है किसी प्रकार की बांउड्री नही है इसे ध्यान में रखते हुए पहले से जो श्रद्धलु आए है उन्हें हैंड सेनेटाइज के साथ साथ बचाव के उपाय भी किये जा रहे है अतः सरकार से यह अपेक्षा भी की जाती है कि दूर-दराज से घाट पर आये तीर्थयात्रियों /पर्यटकों की जाँच करनें के लिए थर्मल स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
वाराणसी के कई घाटों में रोज होती है गंगा आरती
बता दें कि वाराणसी के कई घाटों पर रोज गंगा आरती होती है। इसमें दशाश्वमेध और उससे सटे शीतला घाट पर रोज शाम भव्य आरती का आयोजन होता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के चलते *प्रशासन की ओर से भीड़ न जुटाने की अडवाइजरी जारी की गई है*।

*इससे पहले मंगलवार को वाराणसी में गंगा आरती आयोजकों ने यहां आने वाले लोगों को मास्क बांटे थे। लोगों ने मास्क लगाकर गंगा आरती में शिरकत की थी। आरती करने वाले अर्चक भी मास्क लगाए दिखाई दिए थे।*****************************************

Check Also

श्रद्धालु के लिए बना पर्यटक स्थल इटहिया में चल रहा स्टीमर

🔊 Listen to this निचलौल (महराजगंज)श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों के लिए बना पर्यटक स्थल पंचमुखी शिव …