#संवाददाता रमेश मेसे

पुणे. मंगलवार शाम शहर के वाघोली इलाके में एक तालाब में 3 लोग डूब गए।इसमें 1 महिला, उसका 12 साल का बेटा और इन दोनों को बचाने का प्रयास कर रहा एक राहगीर युवक शामिल है। राहगीर युवक का शव तालाब से निकाल लिया गया। मां-बेटे की तलाश जारी है।
रोहिणी पाटोले (40) अपने बेटे स्वप्निल पाटोले (12) के साथ तिलाब किनारे कपड़े धो रही थी। इसी दौरान स्वप्निल का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा। उसे बचाने के चक्कर में रोहिणी ने भी तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद दोनों डूबने लगे। उन्हें डूबता देख वहां से गुजर रहे दत्तात्रेय जाधव (42) भी तालाब में कूदा, लेकिन वह उन्हें बचा सका और अपनी जान से हाथ धो बैठा।
Star Public News Online Latest News