मिठौरा

विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए
खण्ड विकास अधिकारी को गाँव के लोगो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि मिठौरा में आवास के नाम पर 20000 व शौचालय में 2000 का धन उगाई का आरोप लगाते हुए उन की जाँच हो खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया इस बीच मिठौरा ग्रामवासी हरिनाथ यादव, जगत, मदन भोरइ, कमरुद्दीन, सबरुन निशा, मोमताज बेगम,सहीद आदि लोग माजूद रहे एवं अगर एक हफ्ते के अन्दर सुनवाई नही होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
Star Public News Online Latest News