*महराजगंज के श्यामदेउरवा थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल जैनुल आबदीन सिद्दीकी की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस लाइन में नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। एसपी समेत बड़े अफसरों ने कंधा देकर उनके शव को वाहन में रखवाया। उनके शव केा उनके पैतृक गांव रवाना किया गया।*
*मंगलवार को ड्यूटी के दौरान नोटिस तामिला कराकर लौट रहे हेड कांस्टेबिल श्यामदेउरवा चौराहे पर अचानक सड़क पर आए एक बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक से गिर कर घायल हो गए। इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। हेड कांस्टेबिल के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां एसपी रोहित सिंह सजवान, एएसपी आशुतोष शुक्ल, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा निर्भय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सर्वेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने हेड कांस्टेबिल के पार्थिव शव को सलामी दी।*
*एसपी, एएसपी, सीओ ने शव को कंधा देकर वाहन तक पहुंचाकर अंतिम विदाई दी। इसके बाद हेड कांस्टेबिल का शव उनके पैतृक गांव खाड़े छपरा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया रवाना किया गया। परिजन को रोते-बिलखते देख पुलिस अफसरों की भी आंखें नम हो गई। पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।*******************************************