*निचलौल के बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटकर वायरल किया वीडियो, प्रेम प्रसंग की आशंका*

महराजगंज निचलौल नगर के मुख्य तिराहे के सामने विद्यालय के गेट पर एक युवक को मोटरसाइकिल से खींचकर चार युवकों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पीटते हुए युवक को राहगीरों ने जैसे-तैसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है, जबकि दो अन्य भाग निकले।

*पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देख* चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक अपनी बाइक से किसी युवती को बैठाकर चौराहे की तरफ आ रहा था। इसी बीच चौराहे के समीप में पहले से खड़े कुछ युवकों ने उसे रोक लिया।

*जैसे ही बाइक रुकी लड़की वहां से जाने लगी। इसी बीच चारों युवक आरोपी को बाइक से खींचकर बुरी तरह मारने-पीटने लगे। चोट के कारण युवक अधमरा सा हो गया। इस बीच किसी ने युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसमें युवक को पीटते हुए देखा जा सकता है।*

*लोगों ने बताया कि युवक की पिटाई युवती से प्रेम प्रसंग में की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि दो युवकों को मारपीट करते हुए पकड़ा गया है। किसी ने अभी तहरीर नहीं दी है।***********************************************

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …