*महराजगंज डीएम के निरीक्षण में बंद मिला धान खरीद केंद्र, सचिव को नोटिस*

*डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सोमवार को दो धान खरीद केंद्र व एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसमें खरीद केंद्र साधन सहकारी समिति दरहटा बंद मिला। इस पर केंद्र सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सोनरा केंद्र पर धीमी खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरहटा में शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने व मीनू के अनुसार भोजन नहीं देने की चेतावनी दी। ****

*डीएम दोपहर करीब 12:40 बजे साधन सहकारी समिति दरहटा पर पहुंचे। यहां केंद्र सचिव रामकुंडल यादव ताला बंद करके गायब थे। सहायक नीरज प्रजापति ने बताया कि वह दवा कराने मुख्यालय गए हैं। इसपर डीएम ने केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश एआरकोआपरेटिव को दिया। इसके बाद डीएम साधन सहकारी समिति सोनरा पहुंचे। यहां परासखाड़ गांव के सुरेश का धान तौल किया जा रहा था। अबतक यहां 2100 कुंतल धान तौल हो चुका था। धान खरीद में सुस्ती पर केंद्र सचिव राजेंद्र प्रसाद को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। केंद्र प्रभारी को धान तौल में तेजी लाने का निर्देश दिया।*

*बच्चों की संख्या कम मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी*
डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरहटा का भी निरीक्षण किया। यहां तीन सहायक अध्याापक नियुक्त हैं। प्रधानाध्यापक रामेश्वर पांडेय डायट पर प्रशिक्षण लेने गए थे। सहायक अध्यापिका रेखा 25 अक्तूबर से अवकाश पर मिली। सहायक अध्यापक राघवेंद्र ने बताया कि विद्यालय में 90 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन मौके पर कक्षा छह में आठ, सात में सात व कक्षा आठ में केवल छह बच्चे ही मौजूद रहे। इसपर कार्रवाई करने का निर्देश बीएसए को दिया।

*भोजन से मीनू गायब मिला*
*बच्चों को मिडडे-मील मीनू के अनुसार नहीं मिला। रोटी सब्जी की बजाय चावल सब्जी दिया गया था। इसपर बीएसए को जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बच्चों से पठन-पाठन की गुणवत्ता भी परखा। बच्चों को जोड़, घटाना, गुणा, भाग भी समझाया। मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने पर कार्रवाई करने का निर्देश बीएएस को दिया।*

आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 में से दस बच्चे ही मिले
विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में 40 बच्चों में केवल दस बच्चे ही मौजूद मिले। कार्यकर्त्री आशा देवी अनुपस्थित रहीं। सहायिका सुभावती ने बताया कि वह कथा पूजन में गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्त्री के गायब रहने व बच्चों की संख्या कम होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।******************************************

Check Also

प्रसव के दौरान महिला की मौत, गर्भस्थ शिशु भी नहीं बचा, लापरवाही का आरोप

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में प्रसूता और गर्भस्थ शिशु की मौत हो …