UP: BJP ने युवाओं, नए चेहरों पर जताया भरोसा, 59 जिलाध्यक्ष नियुक्त

*UP: BJP ने युवाओं, नए चेहरों पर जताया भरोसा, 59 जिलाध्यक्ष नियुक्त*

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 59 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने नए और युवा चेहरों को मौका दिया है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची बुधवार देर रात जारी की है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से जातीय गणित देखकर जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। हर बार की तरह विधायक और सांसद अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी बना लेते थे। इस बार ऐसा नहीं हो पाया है। पार्टी ने इस बार चुनाव में कार्यकर्ता और युवाओं की भूमिका को देखते हुए निर्णय लिया है।

*प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि महानगर सहित प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। अवध क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-शहर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं।*******************************************

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …