पी डी ने त्रिस्तरीय टीम का किया गठन

सिंदुरिया(महराजगंज) जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने 25 नवम्बर को एक पत्र जारी करके विकास खण्ड मिठौरा के ग्रामसभा पिपरा नरायन निवासी पूर्व प्रधान गंगोत्री नाथ चतुर्वेदी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को 25 नवम्बर को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामसभा निवासी बाबू लाल पुत्र बदरी को प्रधानमंत्री आवास देने की शिकायत किया था।

मुख्यविकास अधिकारी ने शिकायत पत्र का संज्ञान लिया और कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।सी डी ओ के निर्देश पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने उक्त शिकायत पर त्रिस्तरीय जांच टीम बैठा दिया। तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।जांच टीम में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा, एडीओ आईएसबी मिठौरा व एडीओ पंचायत मिठौरा को नामित किया गया है।

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …