महाराष्ट्र LIVE: शरद पवार की बैठक में पहुंचे धनंजय मुंडे, सुबह थे अजित के साथ

महाराष्ट्र दंगल-

महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बना ली है. शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, लेकिन शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर चढ़ गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे. एनसीपी विधायकों के साथ बैठक के लिए शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल पहुंच चुके हैं. विधायकों के न पहुंचने से देर हो रही है. सुबह अजित पवार के साथ दिखे धनंजय मुंडे भी बैठक के लिए पहुंच चुके हैं.

शरद पवार से मिलने पहुंचे धनंजय मुंडेएनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए धनंजय मुंडे वाईबी सेंटर पहुंच गए हैं. धनंजय मुंडे सुबह अजित पवार के साथ थे.

*रिपोर्टर – रमेश मेसे महाराष्ट्र सोलापूर*

Check Also

मॉडल करियर से मिलेगी बेरोजगारों को दिशा

🔊 Listen to this महराजगंज:-राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में शनिवार को बच्चों के उज्ज्वल …