*रामराज्य बैठे त्रिलोका हर्षित भयेउ गये सब लोका*

*रामराज्याभिषेक के बाद रामलीला का समापन*

*कोंच(जालौंन)* बाल रामलीला समिति भुजरया प्रताप नगर के तत्वाधान में बीती रात में श्री रामराज्याभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ रामलीला रंग मंच पर श्री राम और भार्या सीता अनुज लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न के साथ वैदिक मंत्रों के साथ शन्ति पाठ का आयोजन हुआ जिसमें पंडित पिंटू मिश्रा द्वारा हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान कराये गये

ततपश्यात राम दरबार मे आरती उतारी गई इस राम दरबार मे रामभक्त हनुमान सुग्रीव जामवंत नल नील और निषाद राज आदि रहे सभी ने आरती उतार कर टीका कर आशीर्वाद लिया और क्षमा याचना की इस दौरान रामलीला समिति के सरंक्षक धर्मेन्द्र यादव सभासद और रुचिर रस्तोगी रामलीला अध्यक्ष विशाल गिरवासिया बंटी ऊपाध्यक्ष मृदुल दांतरे मंत्री हरिओम यादव फ़्तुले उपमंत्री माधव यादव सहमंत्री छोटू टाइगर सभासद कोषाध्यक्ष पवन गौतम सह कोषध्यक्ष अभिषेक तिवारी कल्लू और रानू संयोजक रामकिशोर पुरोहित ललिया और अरुण बाजपेयी लीस व्यवस्थापक अनिरुद्ध तिवारी जिमी सह व्यवस्थापक दीपक मिश्रा और पवन दांतरे उपव्यवस्थापक शंकर अग्रवाल सीताराम अमीन साहब मुन्नू निरजंन सुभाष अग्रवाल जसोदा नंदन रामसहाय सेठ मेबाकक्का सुरेश चंद्र अग्रवाल अंबरीश रस्तोगी धुनु राठौर राममोहन अग्रवाल सन्तोष बिलैया रामदास लखेरे ब्रजलाल लखेरे मनीष अगरबाल दीपक गर्ग अंचल बिलैया मारुति नंदन लखरे विवेक लखेरे निखिल लखेरा शिबम लखेरा मनोज अग्रवाल दीपक दुबे महेंद्र यादव विशाल गुप्ता छोटू सहित कई रामकाज से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी को प्रसाद का वितरण किया गया और रामलीला महोत्सब का समापन हो गया

*रिपोर्टर- पवन कुमार राठौर*

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …