पीस कमेटी की हुई बैठक

*निचलौल,महाराजगंज* निचलौल थाना परिसर में CO रणविजय सिंह व SHO विहागड़ सिंह यादव के नेतृत्व में बाराफात जुलूस को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई इस बैठक में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे

निचलौल थाना क्षेत्र के सभी गांव से निकलने वाले वरावफत जुलूस जो दिनांक 10/11/2019 दिन रविवार को निकलेगी उसे मद्देनजर रखते हुए किसी भी प्रकार के सम्प्रदायिक मतभेद ना हो एवं रास्ते में किसी भी प्रकार की रुकावट ना हो इसे देखते हुए मीटिंग रखा गया इस बीच निचलौल,मिठौरा,जवदौर हर खोर मिश्रोलिया बहूवार एवं कई जगह से लोग उपस्थित रहे!

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …