संवाददाता- किशन गुप्ता
महराजगंज: सरदार पटेल के 144वीं जयंती पर जनपद के एसएसबी 22वीं वाहिनी के जवानों द्वारा आज दिनांक 31/10/2019 को समय सुबह 08:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जो हमारे भारत के प्रथम गृह मंत्री रहे उनके जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को यह दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनाया जाता है। इसी के उपलक्ष में 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महाराजगंज और जिला पुलिस महाराजगंज के संयुक्त माध्यम से और महाराजगंज के गणमान्य व्यक्ति के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
रन फॉर यूनिटी को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उसी के साथ वाहिनी के उप कमांडेंट महोदय श्री मनोज सनवाल कार्यकारी सेनानायक 22 वी वाहिनी और श्री मुनेश कुमार सहायक कमांडेंट के मौजूदगी में रैली की शुरुआत हुई रैली जिला अधिकारी कार्यालय से होते हुए नगर पुलिस चौकी से होते हुए रोडवेज से होती हुई लगभग 3 किलोमीटर वाहिनी मुख्यालय में वापस आयी। इस रैली में यूनिट रन फॉर यूनिटी में वाहिनी के कुल 110 जवान उपस्थित रहे और साथ ही समय लगभग दोपहर में 2:00 बजे आर के सन शाहीन एकेडमी महाराजगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर एक छोटा सा भाषण दिया गया। उसी के उपरांत शपथ दिलाई गई और सभी बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में, उनके महत्व के बारे में बताया गया। इसी के साथ शाम को मार्च पास्ट का कार्यक्रम हुआ। इसमें वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।