पारिवारिक कलह के कारण 14 वर्षी बालिका ने की आत्म हत्या

*रिपोर्टर-रिन्कू गुप्ता*

*महराजगंज*
सिंदुरिया:- सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल में पारिवारिक कलह से 14 वर्षी बालिका मनीषा पुत्री प्रेम कुमार ने आज 03 बजे संदिग्ध परिस्थिति में फाँँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली!

बता दे की सिंदुरिया चौकी के सोनवल गाँव में बचपन से ही अपने ननिहाल में रहती थी  वह 7 क्लास की छात्रा थी इसका स्थाई घर मऊ जनपद के घोषि थाना क्षेत्र के कपडिया डीह है

उसके पिता की गृह व्यवस्था ठीक ना होने के कारण उसके नाना अतरबास यादव पुत्र बलवन्त ने अपने दो पोती व एक नाती को अपने घर ही रख लिए और रहने खाने व पढ़ने का खर्च उठाने लगे अतरबास का कहना है कि मेरे बेटे धीरज की शादी लगभग तीन साल हो गया था धीरज की पत्नी पुष्पा जब से आई उन लड़कियों को टॉर्चर करने लगी व उनके घर वापस भेजने का ताने सुनाने लगी जो आज ताने सुन सुन कर दूसरी नतनी मनीषा ने छत पर जाकर फाँसी लगा लिया जबतक उसके पास मैं पहुँचता और उसको रस्सि काट कर नीचे उतारता तब तक वह मर गई थी! मौके पर पहुँचे सिंदुरिया चौकी के स्टाप ने लड़की के लाश को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही कर रही है

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …