अतिक्रमण हटाने को लेकर चक्का जाम

महराजगंज:- सदर कोतवली क्षेत्र के भागाटार में मिठौरा ब्लॉक गेट के सामने कल हुई ट्रेलर के चपेट में आने से 13 वर्षी बालक के मौत के बाद रोड के अगल बगल हुई अतिक्रमण को हटाने के लिए SDM सत्यम मिश्रा को ज्ञापन दिया गया था!

 लेकिन आज अतिक्रमण न हटने पर शाम 04 बजे लोगो ने निचलौल महराजगंज मार्ग पर टाली टैक्टर लगा कर जाम कर दिया मौके पर पहुँचे महराजगंज कोतवाल, सिंदुरिया चौकी प्रभारी स्टाप के साथ व लेखपाल ने जाम को हटवा कर अतिक्रमण को तुरन्त हटवाया!

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …