*गोरखपुर से लापता दो मासूम भाइयों में से एक की लाश मिली*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*गोरखपुर में 15 दिन से लापता (missing) दो मासूम भाइयों (innocent brothers) में एक की लाश शनिवार को गोड़धोईया नाले में मिली। यह जगह बच्चों के लापता होने की जगह से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। बच्चों की गुमशुदगी को लेकर पिछले 15 दिन से गोरखपुर के घोषीपुरवा मोहल्ले में तनाव था। शनिवार को एक बच्चे की लाश मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।*

 *पुलिस ने नाले में दूसरे बच्चे की तलाश तेज कर दी है। शनिवार को जिस बच्चे की लाश मिली उसकी शिनाख्त बच्चे की मां ने टीशर्ट और गले में पड़ी ताबीज से की। घोषीपुरवा के आफताब आलम के दो बेटे छह साल का तौहीद आलम और चार साल का तौशीफ आलम 27 सितम्बर की दोपहर को अचानक लापता हो गए थे।*

*दोनों की गुमशुदगी से परेशान घरवाले पुलिस के पास गए। पहले पहल पुलिस और घरवालों ने हर जानने वाले के घर बच्चों की तलाश की। बाद में पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चे खेलने के दौरान घर के पीछे बह रहे गोड़धोईया नाले में बह गए। इस आशंका पर पुलिस ने गोताखोरों को उतारकर नाले में बच्चों की तलाश कराई। एनडीआरएफ की टीम भी लगी। मां-बाप के आंसूओं से बेचैन मोहल्लेवालों ने भी अपने स्तर पर नाले की पूरी खोजबीन कर ली। लेकिन बच्चे नहीं मिले। तब यह आशंका घर करने लगी कि हो न हो बच्चों को किसी ने किडनैप कर लिया है। इस आशंका और पुलिस की थ्योरी के बीच अंतर की वजह से लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा। इस बीच शहर के पुराने अपहरणकर्ताओं पर शिकंजा कसने की मांग भी हुई। पुलिस ने आसपास के घरों-दुकानों पर लगे तमाम सीटीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। **********************
*ऐसे मिली बच्चे की लाश*
शनिवार को सुबह दस बजे कौआबाग चौकी प्रभारी राजाराम द्विवेदी क्षेत्र में निकले थे। जेल बाईपास के बगल में उनकी नज़र गोड़धोईया नाले पर पड़ी। रुक कर देखा तो एक शव पड़ा था। उन्होंने तत्काल कुछ दूरी पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को बुलाकर झाड़ी साफ कराई तो सामने एक लाश मिली। चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों को वैसे ही घटनास्थल पर अधिकारियों का काफिले पहुंचने लगे। कुछ देर में ही वहां भारी पुलिस बल पहुंच गया। शवि को लोगों की मदद से निकारे निकालकर पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की। आफताब के परिवार और स्थानीय पार्षद को बुलाया गया। तौहीद की मां ने ताबीज से शिनाख्त की और देखते ही देखते वहां कोहराम मच गया।

*दो मासूमों का 7 दिन बाद भी पता नहीं, नागरिकों का गुस्सा फूटा*
*दूसरे बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
तौहीद की लाश मिलने के बाद पुलिस चार वर्षीय तौशीफ की तलाश में जुट गई है। तौहीद की लाश मिलने की जगह से दोनों मासूमों के गायब होने की जगह तक नाले की जांच कराई जा रही है। जहां से बहकर उनके दूर तक निकल जाने की आशंका है। *************************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …