Breaking News

ट्रेलर के चपेट में आने से 13 वर्षी बालक का मृत्यु

महराजगंज:-

ब्रेकिंग न्यूज़

सदर कोतवाली के ग्राम भागाटार केें ब्लॉक गेट के सामने बसवार से आ रहे स्कूली छात्र 13 वर्षी दीनानाथ पुत्र स्व0 मोहन जो ग्राम सभा बसवार थाना चौक क्षेत्र के रहने वाला था आज सुबह 8:30 बजे महराजगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया

आनन फानन में उसे महराजगंज जिला अस्पताल लेजाया गया किन्तु हालात विगते देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया मौके पर लोगो मे प्रसाशन न पहुँचने से रोस आ गई जिससे लोगो ने ट्रेलर को तोड़ फोड़ करना चालू हो गया और निचलौल महराजगंज रोड जाम कर दिया मौके पर मिठौरा चौकी के स्टॉफ ने पहुँच कर लोगो को संभाले कुछ देर में सिंदुरिया चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल आ गई ! उसके बाद भी लोगो मे रोस जारी रहा तभी निचलौल CO रणविजय सही व SDM सत्यम मिश्रा पहुँचे और भीड़ को हटा कर माहौल को शाांत कियेे साथ ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है SDM सत्यम मिश्रा ने कहा कि मेडिकल रिपोट आनेके बाद उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेेगी! खबर लिखे जाने तक सज्ञान में आया है कि गोरखपुर पहुँचने से पहले ही बालक का मृत्यु हो गई!

 

 

*रिपोर्टर- रंजीत कुमार*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …