S.I.R. लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक — डॉ. रामपाल यादव
सिंदुरिया(महराजगंज)राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौक बाजार में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राष्ट्रीय सेवा योजना की छत्रपति शिवाजी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार प्रजापति एवं महाराणा प्रताप इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई।रैली में NSS के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (S.I.R.) के महत्व पर भी लोगों को जानकारी दी तथा आगामी चुनावों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही यह संदेश दिया गया कि मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन या बहकावे में आए बिना संगठित विकास की ओर ले जाने वाली सरकार का चयन करें।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों में शुरू किया गया S.I.R. अभियान अत्यंत आवश्यक है, जिससे मतदाता सूची को शुद्ध किया जा सके और अवैध मतों को हटाया जा सके। यह वर्तमान समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News