डॉक्टर भी रह गए हैरान, परिजन इलाज को लेकर चिंतित
महराजगंज। जनपद के कोल्हुई कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को एक अत्यंत दुर्लभ मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों से लेकर आम लोगों को चौंका दिया। ऑपरेशन के जरिए पेट से जुड़ी जुड़वा बच्चियों का जन्म हुआ है। बृजमनगंज क्षेत्र के करमहा चौराहा निवासी सनोज शर्मा ने अपनी पत्नी मंजू को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को कोल्हुई के उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद दो बच्चियों ने जन्म लिया, लेकिन डॉक्टर उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि दोनों बच्चियां आपस में पेट से जुड़ी हुई हैं। इस दुर्लभ स्थिति को देखकर परिजन भी स्तब्ध रह गए। राहत की बात यह है कि डिलीवरी के बाद जच्चा और दोनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला को पहले से भी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः तीन वर्ष और पांच वर्ष बताई जा रही है। बच्चियों के पिता सनोज शर्मा इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि दोनों बच्चियों का इलाज कहां कराया जाए, जिससे उन्हें सामान्य जीवन मिल सके।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News