निचलौल(महराजगंज)ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा, पंचायत सचिव पवन मद्धेशिया तथा शिक्षिका दिव्यांजलि सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर कराए गए विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान को सफल बनाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतर प्रयासों की सराहना की। सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी लगन व निष्ठा से कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।
जिला प्रभारी-विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News