व्यक्ति को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने पर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के झनझनपुर टोला अरनहवां निवासी पार्वती देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 18 जनवरी को दिन में करीब एक बजे संदीप वर्मा, संगम वर्मा, सुभाष वर्मा (निवासी बरगदही बंसतनाथ, वार्ड संख्या 9) तथा सोनू उपाध्याय निवासी बागापार उनके घर पहुंचे और जबरन घर में घुसकर उनके पति भरत शर्मा की तलाश करने लगे।पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उनकी बेटी नेहा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घर पर पति के न मिलने पर आरोपी रास्ते में अशोक पटेल के यहां पहुंचे, जहां भरत शर्मा काम कर रहे थे। वहां से आरोपियों ने उन्हें जबरन अपनी कार संख्या UP 53 R 6241 में बैठा लिया।आरोप है कि इसके बाद उन्हें चौक थाना ले जाकर एक मामले में जबरन समझौते पर हस्ताक्षर कराए गए और फिर कहीं छोड़ दिया गया। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद से उनके पति घर नहीं लौटे हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

मकर संक्रांति खिचड़ी मेले में उमड़ा जनसैलाब, नगर पंचायत चौक बना आस्था और उत्सव का केंद्र

🔊 Listen to this महाराजगंज। नगर पंचायत चौक में गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन …