महाराजगंज। नगर पंचायत चौक में गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित खिचड़ी मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमान के अनुसार मेले में करीब एक लाख तक श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगा रहा, जहां लोगों ने विधि-विधान से खिचड़ी चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद लोगों ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों, झूलों और सांस्कृतिक माहौल का भरपूर आनंद लिया। नगर पंचायत चौक द्वारा गुरु गोरखनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावटी सामग्री से मंदिर और आसपास का पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। मंदिर की साज-सज्जा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार सजावट पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक भव्य और सुंदर रही। मेले में महाराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने भी पहुंचकर गुरु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। उनके आगमन से मेले की गरिमा और बढ़ गई। अधिकारियों ने मेले का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। नगर पंचायत चौक के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। नगर पंचायत का प्रयास रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे मेले का आनंद सुरक्षित माहौल में ले सकें। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मेले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कई पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी मेले में घूमते रहे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।मेले में आए लोगों ने बताया कि हर साल की तुलना में इस बार नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाएं कहीं बेहतर रहीं। सजावट से लेकर सुरक्षा और सुविधाओं तक हर पहलू पर ध्यान दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले का आनंद लिया। कुल मिलाकर मकर संक्रांति खिचड़ी मेला आस्था, परंपरा और उत्सव का संगम बनकर नगर पंचायत चौक में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News