झनझनपुर (महराजगंज)ग्राम सभा परसा राजा स्थित काली माता मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में चल रहा रामलीला कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार की रात को जय मां काली आदर्श रामलीला समिति के कलाकारों ने भगवान राम जन्म, रावण जन्म की लीला का मनमोहक मंचन किया। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।लीला में राजा दशरथ के राज भवन में भगवान राम जन्म के साथ भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सहित चारो भाइयों के जन्म का वर्णन हुआ, बधाइयां गाई गई तो दर्शकों के चारों तरफ से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पंडाल गूंजयमान हो उठा। उसके उपरांत गुरु वशिष्ठ से विद्या प्राप्त की लीला का वर्णन हुआ। दूसरी तरफ गुरु विश्वामित्र आगमन की लीला का सुंदर प्रसारण दिखाया गया। साथ ही रावण जन्म एवं उसके अत्याचार का सजीव मंचन किया गया। देर रात तक दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया। ग्राम प्रधान योगेंद्र यादव, दिव्यांश पांडेय, प्रदीप वर्मा, संजीत पटेल, शिवेंद्र पाण्डेय, कृष्णानंद पटेल आदि उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
 Star Public News Online Latest News
Star Public News Online Latest News
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					