सीताराम इंटर कॉलेज में दीपावली पर रंगोली व झांकी कार्यक्रम सम्पन्न

सिंदुरिया (महराजगंज)स्थानीय सीताराम इंटर कॉलेज सिंदुरिया में दीपावली पर्व के अवसर पर छात्रों द्वारा रंगोली व झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामाजिक, पर्यावरणीय और नैतिक विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा और सामाजिक जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रद्युम्न प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि “नई पीढ़ी को केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज और मानव मूल्यों के प्रति भी सजग रहना आवश्यक है।”प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ-पृथ्वी बचाओ, नारी सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध, भाषण, कविता और रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह और रचनात्मकता का माहौल बना रहा।विद्यालय प्रबंधक राम हरख गुप्त ने कहा कि “ऐसे आयोजन छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।”कार्यक्रम के समापन पर एस.आर. चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने ‘राम-सीता झांकी’ की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें रामायण की झलक को भावनात्मक अभिनय के माध्यम से दर्शाया गया। झांकी को दर्शकों ने भरपूर सराहा।इस अवसर पर अशोक कुमार, दीपक पटेल, संदीप पटेल समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

🔊 Listen to this महराजगंज। सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में एक भव्य स्वागत …