छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में एक प्रेरणादायक पहल की गई, जिसमें कक्षा 11 की छात्रा दिशा यादव को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया।दिशा ने थाने के दैनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभाली, आम नागरिकों की शिकायतें सुनीं और पुलिस कर्मियों से महिला सुरक्षा, बाल अपराध एवं साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर चर्चा की।थाने में दिशा के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को देखकर पुलिस अधिकारी भी प्रभावित हुए।थाना प्रभारी राजकुमार कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाना है।दिशा ने कहा कि यह दिन उनके जीवन का सबसे यादगार अनुभव रहा और अब वह भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं।यह पहल समाज में लड़कियों की भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …