सिंदुरिया (महराजगंज)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्राम सभा परसामीर निवासी जतन पुत्र सूर्यमन ने थाने में शिकायत दी कि उनकी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे से ही उठा ले जाई गई। शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिससे पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।पीड़ित जतन ने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि बीती 8 सितम्बर की रात करीब 11 बजे वे अपनी स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल (नंबर UP 56 AV 0535, चेचिस नंबरMBLHAWI29NHMA-6981) को घर के दरवाजे पर खड़ा कर सोने चले गए थे। उसी दौरान तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक गायब कर दी। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो दरवाजे पर खड़ी बाइक लापता मिली।जतन का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत सिंदुरिया पुलिस को दी और थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र भी जमा किया। इसके बावजूद पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले और बढ़ सकते हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दरवाजे से बाइक और घरों से सामान चोरी की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ज्यादातर मामलों में रिपोर्ट दर्ज न करने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय
रहते पुलिस सख्ती दिखाए तो चोरी की वारदातों पर रोक लग सकती है।पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि उनकी बाइक की चोरी का मुकदमा जल्द से जल्द दर्ज किया जाए और आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर समय रहते उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो चोर आसानी से अन्य घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं।ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और हर शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित जांच की जाए।
Star Public News Online Latest News