Breaking News

स्वामित्व योजना में गड़बड़ी, राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद पर कार्रवाई – चार्जशीट जारी

महराजगंज:-जिले में शासन की अति महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना में गड़बड़ी करने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद के खिलाफ जिलाधिकारी ने आरोप पत्र (चार्जशीट) जारी करते हुए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया है।मामला निचलौल तहसील क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का है, जहां आरोप है कि स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे के दौरान फेकू प्रसाद ने जानबूझकर त्रुटिपूर्ण ढंग से कवलापति पत्नी शंभू, राधेश्याम पुत्र शारदा और श्रीमती इन्दू पत्नी रामलाल का नाम प्रारूप–05 में दर्ज कर दिया। आरोप है कि इन नामों को बिना वास्तविक कब्जा होने के बावजूद सूची में शामिल किया गया, जिससे गांव में तनाव और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए भारत और उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है। जांच पूरी होने के बाद दोष सिद्ध पाए जाने पर आगे की कड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत हैं।

 

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …