महराजगंज:- पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर वांछित और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पारसमलिक पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अकाश सहानी उर्फ रोशन को दबोच लिया। 32 वर्षीय अकाश सहानी उर्फ रोशन, पुत्र तीरथ सहानी, निवासी ग्राम महदेईयां, थाना पारसमलिक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 धारा 137(2), 64 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और उद्घोषणा (धारा 84 बीएनएसएस) भी जारी की गई थी। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने 8 सितंबर 2025 को उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।गुरुवार को थाना पारसमलिक पुलिस ने रेहरा एसएसबी रोड, रेहरा मोड़ से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में चालान कर दिया गया।
संवाददाता श्रावण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News