Breaking News

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी खुदाई कार्य कराया जा रहा। जमीनी पड़ताल में ग्राम सभा परसाचक गोबरी दो पोखरी खुदाई कार्य और एक चकबंद पर मिट्टी कार्य ,मधुबनी में छोटी नहर से लेकर सुरेश पांडे के खेत तक चकबंद पर मिटटी कार्य गांव में मनरेगा योजना में बड़ी धांधली सामने आई है। ग्रामीणों के मुताबिक, पोखरी पूरी तरह पानी से भरी है। ऐसे में वहां किसी तरह का काम संभव नहीं है। इसके बावजूद मजदूरों को खड़ा करके फोटो खिंचवाई गई। इसी आधार पर उपस्थिति दर्ज की जा रही है। मधुबनी में छोटी नहर से लेकर सुरेश पांडे के खेत तक चकबंदी पर मिटटी कार्य मनरेगा योजना से चलाया जा रहा जबकि इसकी हकीकत जमीनी पड़ताल की गई तो सामने आया कि चकबंद पर मिटटी कार्य हुआ ही नहीं सिर्फ घास छिलाई कर चकबंद को साफ सुथरा कर दिया गया और इसी पर लगातार रोजाना श्रमिकों को खड़ा करके फोटो खींचकर हाजिरी लगाई जा रही मजदूरों के हाथों में न तो कुदाल है और न ही कोई काम का सामान । मिठौरा ब्लॉक भ्रष्टाचार में सबसे आगे है कहीं पोखरी में पानी तो कहीं सड़क पर मिट्टी ही नहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पोखरी में पानी भरा हुआ और मनरेगा के तहत दिखा दिया गया कि हो रहा है कार्य को कागज में खानापूर्ति कर दिया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रहा। ऐसे में रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार करने में संलिप्त है सरकारी धन का दुरुपयोग करने में लगे सरकार के ही सरकारी कर्मचारी इनको ना तो किसी उच्चधिकारियों का डर है ना तो किसी जनप्रतिनिधियों का खौफ भ्रष्टाचार आए दिन मिठौरा ब्लाक में बढ़ता जा रहा । वही खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा ने बताया कि अभी तक जिन पोखरियों की हाजिरी लगाई जा रही थी उन सभी पोखरियों की मास्टर रोल शून्य कर दिया जाएगा और अन्य चकबंद की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …