निचलौल (महराजगंज) क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोनहौली में बनने वाला रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) अब तक अधूरा है। सेंटर में मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया। जिससे यह अपने उद्देश्य को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस केंद्र में दीवार बनाकर टिन शेड डाल दिया गया। सेंटर में गेट सहित गोबर डालने वाले पक्के गड्ढे, रंगाई-पुताई और प्लास्टर आदि तमाम कार्य अधूरे पड़े हैं। घरों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए यह रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाया गया था। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य घरों से गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना था। गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद और प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिलिंग से पंचायत की आय बढ़ाने की योजना थी। केंद्र में अभी तक मेन गेट भी नहीं लगा है। सूत्र ने बताया कि आरआरसीभवन निर्माण कार्य का 90%भुगतान हो गया लेकिन अभी भी काम अधूरा पड़ा है इस बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश ने बताया कि मेरे कार्यकाल का नहीं है खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट