निचलौल(महराजगंज) निचलौल कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कृष्णा नगर मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती प्रियंका मद्धेशिया ने शनिवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा,
वहीं आज मृतका के परिजनों द्वारा उठाए गए एक असामान्य कदम ने सभी को चौंका दिया।परिजनों के अनुसार, प्रियंका की शादी तय हो चुकी थी और उसका मंगेतर उसी के घर में ही किराए पर रहता था। शनिवार की रात करीब 10 बजे प्रियंका ने दुपट्टे से फंदा बनाकर छत की कुंडी से झूल गई। परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर देखा। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
जिला प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News