झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव में महराजगंज-बागापार मार्ग के पास स्थित लक्ष्मी नारायण लाई उद्योग कारखाना में रविवार की सुबह आठ बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिससे कारखाने के गोदाम में रखे लाई, चावल व बोरी जलने लगा। आग की लपट देख कामगारों ने शोर
मचाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कारखाने के मालिक के पति धर्मेंद्र गुप्ता ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम व कामगारों नें किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से लाखों रुपयों की क्षति हो चुकी थी। कारखाना मालिक सुधा देवी नें बताया कि आग के बुझने तक 10 लाख रुपये की लाई, चावल व बोरी जल गया है। लेखपाल सुनील यादव नें बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। शीघ्र ही रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेज दी जाएगी।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News