Breaking News

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन प्रसव के दौरान मौत हो रही है फिर भी स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बैठी है आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से ही पूरा खेल हो रहा ।हाल में ही एक महीना पहले अभी प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हुई थी तब तक फिर एक घटना सामने आ गई । प्रसव के दौरान बच्चों की जान चली गई। बच्चों की जान चले जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया आनंद फलन में निजी अस्पताल के स्टाफ परिजनों को बहलाने फुसलाना लगे और मामले को मांडोली करने लगे इतने में ही पूरा मामला तूल पकड़ लिया और मौके पर ही भीड़ लग गया । सूत्र ने नाम न प्रकाशित होते हुए कहा कि रेहाना नाम की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उज्जवल हॉस्पिटल लाए प्रसव के दौरान स्टाफ की ओर से समय पर उचित चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पाई, जिसके चलते नवजात की हालत बिगड़ती चली गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। उस समय कोई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित नहीं था और न ही नवजात के इलाज के लिए आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली उपलब्ध थी। यह आरोप भी लगाया गया है कि पहले भी इस अस्पताल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई। बच्चे की मौत कि सूचना पाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल नोडल अधिकारी राजेश द्विवेदी को जांच में भेजा मौके पर जांच करने पहुंचे राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिस वक्त महिला का प्रसव हो रहा था उस समय कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …