Breaking News

छत से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ में शनिवार की रात 12 बजे एक मकान की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ में सुलेमान अली के मकान में देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम टेघरा निवासी राकेश यादव किराए पर रहते थे। वह महराजगंज के एक प्राइवेट बैंक में गार्ड के पद पर नियुक्त थे। बताया जा रहा है कि रात में वह भोजन कर के छत पर सोये हुए थे। अचानक 12 बजे रात को वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके गिरने कि आवाज सुन मौके पर पहुंची मकान मालिक कि पत्नी नूरजहां ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से राकेश को अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेल चौकी प्रभारी उदयभान यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …