Breaking News

18 लीटर कच्ची के साथ दो गिरफ्तार

झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र के वनटांगिया में शनिवार को बागापार चौकी के पुलिसकर्मियों ने कच्ची बनाए जाने की सूचना पर दो घरों में छापेमारी की। इस दौरान 18 लीटर कच्ची के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बागापार चौकी की पुलिस को सूचना मिला की चौकी क्षेत्र के वनटांगिया ऊसरहवा नर्सरी निवासी कृष्णमोहन व झीनकू के द्वारा अपने घर में कच्ची बना कर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अनघ कुमार, उप निरीक्षक अंकित कुमार सिंह व नितेश कुमार, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप प्रजापति, श्याम जी यादव, निरंजन कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों घरों में छापेमारी की। इस दौरान दोनों के घर से कुल 18 लीटर कच्ची बरामद करते हुए पुलिसकर्मियों ने एक क्विंटल लहन भी नष्ट किया। साथ ही पुलिस मौके से गृह स्वामी कृष्णमोहन व झीनकू को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने बताया की कच्ची बनाने की सामग्री व लहन किया गया है तथा कृष्णमोहन व झीनकू के विरुद्ध आबकारी अधनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यालय किया गया।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …