सिंदुरिया(महराजगंज) नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को गायत्री परिवार के सदस्य एवं आदर्श इंटर कालेज सिंदुरिया के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली। प्रबंधक यंत्री प्रसाद विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली शितलापुर व सिंदुरिया होते हुए होते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक मंगरू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह
समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमें सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करना होगा। गांव को नशा मुक्त करने में हमें हरसंभव प्रयास करना चाहिए। एक नशामुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है। जागरूकता रैली में गायत्री परिवार के सदस्य रामफल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, वीरेश, शंभु चौधरी, रामाशंकर चौधरी रामेष्ट पटेल व विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र पाल, अखिलेश भारती, रामबड़ाई शर्मा, विनोद यादव, आलोक रंजन, शंभू यादव, सुरेश प्रजापति, जितेंद्र खरबार, सुनील श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
सिंदुरिया संवाददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News