बरगदवा थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर पर ब्रान की तस्करी जोर

महराजगंज(स्टार पब्लिक न्यूज )बरगदवा थाना क्षेत्र मे बॉर्डर पर बरान की तस्करी बढ़ी। भारतीय सीमा से चावल से निकलने वाले ब्रान की नेपाल में तस्करी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि भारतीय ब्रान की मांग नेपाल में बढ़ जाने से भारतीय बाजार में बरान की कीमत बढ़ गई है। इसे लेकर पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है।उन्हें रुपये की जगह 10 रुपये प्रति किलोग्राम ब्रान मिल रहा है। वहीं नेपाल में इसी ब्रान की कीमत भारतीय मुद्रा में 2000 प्रति क्विंटल है। तस्कर बिक्री कर मोटी कमाई कर रहे हैं बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे पर अनगिनत गोदामों का भरमान खुला पडा। चौराहे पर ट्रक से दिन मे गोदामों मे ब्रांन भरी जा रही है जिसे रात करीब 12 बजे पिकअप के माध्यम बार्डर पार किया जा रहा है थाना के एक किलोमीटर अंतराल मे ही अनगितन गोदाम मे ब्रांन भारी पडी है। नेपाल में इस ब्रान से तेल निकाल कर उससे बचे वेस्ट से मुर्गी का दाना बनाया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक चावल से निकले बरान नेपाल के पहाड़ी इलाकों में शराब भी बनाते हैं। इससे बनी शराब पहाड़ के लोग इस्तेमाल करते हैं।

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …