Breaking News

निचलौल क्षेत्र पंचायत मनरेगा में बड़े पैमाने पर धांधली

निचलौल(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों मनरेगा में धांधली होने की बात सामने आ रही है। रोजाना कोई न कोई नया मामला देखने को मिल रहा है। ताजा मामला निचलौल ब्लाक के कई गांवों में क्षेत्र पंचायत के तहत मनरेगा से मिट्टी कार्य कराया जा रहा जहां देखा जाए तो मस्टरोल जारी कर कहीं कार्य पहले कर लिया गया तो कहीं मजदूरों को खड़ा कर केवल हाजिरी लगाई जा रही लेकिन काम नहीं हो रही। ऐसे में मनरेगा धांधली चरम सीमा पर है अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि श्रमिकों की ओर से किए गए कार्यों का आंकलन भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। कार्यस्थल पर जिस प्रकार से काम कराया जा रहा है। उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक श्रमिक दिनभर में कितना काम कर रहा है। यह पूरा खेल सिर्फ मानव दिवस बढ़ाने के चक्कर में किया जा रहा है। फर्जी मस्टररोल जारी कर मानव दिवस बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत छितौना, बोदना अन्य कई गांवों में चकबंद पर मिटटी कार्य के नाम पर श्रमिकों का फर्जी फोटो से फोटो खींचकर एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी लगाई जा रही जहां देखा जाए तो फोटो से फोटो ही लगाया जा रहा। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उनका मोबाइल नेटवर्क इसू होने से बात नहीं हो सकी।

 

जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …