वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर विभाग ने जारी किया नोटिस

झनझनपुर (महराजगंज)पकड़ी रेंज के जगपुर वन चौकी के सामने वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विभाग ने दो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। साथ ही विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। दोषियों द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर अतिक्रमण हटाने और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा राजा स्थित जगपुर वन चौकी के सामने वन विभाग की लगभग 20 डिसमिल (करीब 0.8 हेक्टेयर) भूमि पर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा कर गिट्टी बालू रखा गया है। यह जमीन पकड़ी रेंज की सीमा में आती है, जहां वन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी कब्जा अवैध माना जाता है। इस मामले में विभाग ने अर्जुन गिरी निवासी कम्हरिया कला थाना चौक और जय सिंह चौधरी निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली को को विभाग ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने यह निर्माण किस आधार पर किया है। इस सम्बन्ध में पकड़ी रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि जमीन पर पक्का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन गिट्टी बालू रखकर कब्जा किया गया है। जिसके संबंध में दोनों के खिलाफ नोटिस दिया गया है।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …